Saturday, April 21, 2018

Reservation aarakshan

Final dalit Aarakshan
डिस्कलेमर:मै राजेश नागवंशी  गैर राजनीतिक संस्थाओ और जनता से सविनय निवेदन के साथ हि क्षमा चाहते हुऐ यह स्पष्ट करना चाहता हु कि मै दलगत और जातीगत राजनीति से परे आर्थिक और समाजिक स्तर से पिछड़े हर उस व्यक्ति से प्रेरित हु जो उस सिस्टम मे बदलाव चाहते है जिससे आजादी के बाद भी न केवल इन्शान को ईन्सान ब्लकि संपन्न भी नही बनने दिया।

आरक्षण एक श्राप
 आरक्षण के वजह से आरक्षित वर्गों के सरकारी और शिक्षित लोग जो अपनी काबिलियत से पद हासिल करते है उनको भी “अयोग्य” और “भिखारी” जैसे अपमानजनक संबोधनों से अयोग्यो कि तरह अपमानित होना पड़ता है केवल राजनीति के वजह से वर्ना वो भी आरक्षण के पून: विचार के  विचारधारा से सहमत है वे सहमत हैं क्योंकि वे विकासवाद के समर्थक है उनको पता है कि आरक्षण कि ओट मे केवल समर्थो का हि चहुमुखी विकास और लाभ होता है कम रैंकिंग के पूंजीपती छात्र पैसा और रसूख के सहारे आरक्षण का लाभ उठाते है जबकि जरूरत मंद और आरक्षित तबके का छात्र अधिक नंबरों वाली मार्कशीट लेकर सिस्टम और भाग्य को कोसने के अलावा केवल राजनैतिक हीत साधनें के लिए बच जाता है
 समाजिक महत्व को दरकिनार कर कुछ लोग बाबा साहेब का नाम और मुर्ति का अपने अदांज मे स्वार्थसिद्धि के लिए ईस्तेमाल करते  हैं तो कोई आपत्तिजनक शब्दों और लहजों से संबोधित कर देश बांटने का प्रयास करता है तो कोई दुग्ध स्नान और मालार्पण कर खुद के दागदार दामन को बेदाग और प्रतिद्वंदी को नपाक साबित करने के चक्कर मे मानवता को तार तार कर बैठता है यह बात दीगर हैं कि उसके घर का चुल्हा भी ईसी के सहारे जलता है। उनके पिछड़े होने का आगे बढने मे बखूबी योगदान है तभी तो पिछड़े लोग हवाई जहाज देख कर और पिछड़े वर्ग कि राजनीति करनेवाले रसूखदार हवाई जहाज खरीद कर बराबरी महसूस करते हैं।
आजादी के बाद हमारे नेताओं ने मुद्दों का जादूगरी ईस्तेमाल किया। मुद्दों को सुलझाने कि बजाय राजनैतिक ईस्तेमाल कर दौलत और शोहरत खूब बटोरी लेकिन मुद्दा आज भी वही हैं जो 60 सालों पहले था आखिर ऐसा क्यों होता है कि जिन व्यक्तियों ने बेरोजगारी भुखमरी गरीबी आरक्षण और विकास के मुद्दे ऊठाऐ केवल उनका और उनके परिवार का  ही विकास हुआ। पेश है कुछ मिशाल।

ऊ. प्रदेश के मुलायम सिंह यादव सत्ता मे आए विकास करने लेकिन सत्ता मे आने के बाद M+ Y समीकरण के सहारे परिवार वाद कि जड़ फैलाते हुऐ न केवल भ्रष्टाचार को बल्कि जाती तुष्टिकरण कि ऐसी मिशाल पेश कि की बसपा प्रमुख मायावती कि न केवल किस्मत चमकी बल्कि पूरा देश आज मायावती कि तर्ज पर खुद को पिछड़ा साबित करने के लिये मरने कटने को अमादा है जबकि अन्य देश चांद पर जमीन बेचने को तैयार है। याद रखे मुद्दा आज भी नही बदला।
              बसपा सूप्रिमो मायावती ने भी इन्हीं समिकरण  का सहारा लिया। शब्द अलग मगर लक्ष्य एक । अल्पसंख्यक और दलितो को तुष्टिकरण एवं विकास कि सेवईयां खिलाकर सत्ता हासिल कि और फिर काहे का गरीब , काहे का दलित और काहे का विकास। 50रू के दुपट्टे वाली वो कालेज के जमाने की गांव कि वो साधारण सी दिखने वाली लड़की अब महत्वाकांक्षी बहन जी बन चुकी थीं और ईतिहास मे अपनी अमिट छाप छोड़ने के लिये संगमरमरी हाथियों वाली मुर्तिदार अरबों खरबों रू कि पार्क बना अपनी लुटिया डूबोकर विपक्ष मे बैठ गई मानो थक गई हो। सूत्रों के मुताबिक ‍हाल में बसपा के खाते में करीब 105 करोड़ रू और मायावती के भाई आनंद (50 कंपनियों के मालिक) के खाते में 1.43 करोड़ रु जमा होने पर मायावती को स्पष्टीकरण भी देना पड़ा था।
जानकारी के मुताबिक मायावती सौ करोड़ के क्लब में शामिल यूपी के गरीब दलितों की मुखिया मायावती 111 करोड़ की मालिकन हो गईं हैं करीब 111 करोड़ की संपत्ति है। ध्यान रखें स्तीत्व बचाने के समय दलित। दलितों पर अत्याचार जैसे मुद्दे अब भी जवानी पर है।

सम्पत्ति
कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कि बात करना भी जरूरी है आखिर ईस दिशा मे उन्होंने भी ख्याति हासिल कि चर्चा करते है। पिछ़डो के हक कि लड़ाई करनेवाले नेता जी के क्षेत्र मे पिछ़डो का विकास पर बाद मे चर्चा करेंगे फिलहाल ईनके विकास पर नजर डालते है
50000 करोड़ से अधिक कि सम्पत्ति, 500 करोड़ कि काम्पलेक्स, 300 एकड़ का काफी बगान लगभग 1000 करोड़, 50करोड़ का घर,40 एकड़ का फार्महाउस, 25 एकड़ जमीन , बेल्लारी रोड पर 17एकड़ जमीन , 3 मंजिला
मकान ईन्दिरानगर और दो मकान सदाशिव नगर मे। ईसके अलावा बाल बच्चों के साथ सगे संबंधियों का विकास करवाया सो अलग। फिर भी विपक्षी कहते है विकास नही किया।



रामदास अठावले
अंबेडकर निती के सहारे बनी राजनीतिक पार्टियों में काफी मतभेद हैं कई प्रमुख दलित नेता भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना जैसे राजनीतिक दलों से जा मिले जो कि उनकी निजी स्वार्थों कि पूर्ति कर सकते है दलितों के नेता रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया एनडीए सरकार में शामिल है। और सेना और क्रिकेट मे आरक्षण कि मांग कर चुके है।अठालवे के भारतीय फौज को लेकर युवाओं को दी गई सलाह के बाद सोशल मीडिया में उनके बयान की जमकर आलोचना की जा रही है बहरहाल जो भी हो दलितों के नाम पर खुब ख्याति बटोरी । किस्मत चमकाई सो अलग बेचारे दलित आज भी इनसे आश लगाए बैठे हैं। नारा और मुद्दा ईन्होंने नही बदली साथी तो वक्त के साथ बदलते रहते है

रिपब्लिकन पार्टी के दलितों के नेता रामेश्वर सूर्यभानजी गवई ने कांग्रेस की कृपा से दस वर्ष विधान परिषद के उपसभापति, चार वर्ष सभापति और पांच वर्ष राज्यपाल का सुख भोगा ।

1969 से राजनैतिक सफर शुरू करने वाले रामविलास पासवान  दलितों के उत्थान के लिये हि सत्ता मे आऐ और 1983में उन्‍होंने दलितों के उत्‍थान के लिए दलित सेना का गठन किया  और सन् 2000 में पासवान ने जनता दल यूनाइटेड से अलग होकर लोकजन- शक्‍ति पार्टी का गठन किया।और राजनीति के खास बिसात बनकर मलाई मार रहे है। हालांकि वो दावा करते है खुद पर भ्रष्टाचार के विरोध में हर तरह कि जांच के लिए तैयार है लेकिन इस बात से ईनकार नहीं कर सकते कि मुद्दे आज भी जिन्दा है यानी दलितों का उत्थान,दलितों का शोषण, बेरोजगारी, भुखमरी वगैरह।


वहीं आपसी फूट के बावजूद इस विधानसभा चुनाव में पदोन्नति में आरक्षण जैसे मुद्दे पर सभी दलित पार्टियां एकजुट हो सकती हैं

कुछ नेता राजनीति का मज़ा दलित वोटों के भरोसे लेना चाहते हैं। आरक्षण दलित समुदाय को जोड़ने वाला मुख्य मुद्दा है

खैर सत्ता-नाम और संपत्ति-ख्याति की ख़ातिर पारे की तरह ढुलकते दलित नेताओं से शिक्षित दलित वर्ग अस्तंष्ट हैं।

वक्त आ चुकी है अब रिपिटेड राजनीति से उपर उठकर हर विष्य पर “पॉइंट टू पॉइंट” बात करने कि।

दलितों की नाराजगी देख कांग्रेस ने (दिल्ली) राजघाट पर दलित उत्पीड़न के खिलाफ सामूहिक उपवास का आयोजन किया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अजय माकन समेत कई कांग्रेसी नेता शामिल हुए।
लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर कांग्रेस को भारी पड़ गई। बीजेपी नेता हरीश खुराना ने एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें अजय माकन और अरविंदर सिंह लवली समेत कुछ नेता रेस्टोरेंट मे खाते हुए दिखे।

पेश है कुछेक ऐसे नाम जिनके पिछे दलित समिकरण नका काफी अहम योगदान रहा है

1)Meira Kumar – Social Justice Minister and Member of Parliament (India) (from bihar, congress party)
2)Gurkamal Singh Kandhola – Fought legal battle against caste discrimination
3)Kumari Selja – Minister of State (Independent Charge)  Housing and Urban poverty Alleviation, Govt. of India (from hariyana , congress party)
3)Loknayak Chaudhary Bhala Ram Mathur- Ex M.L.A(HARYANA) &Famous Social Worker,Termed as ,”LOKNAYAK”
4)Kanshi Ram – Founder of the Bahujan Samaj Party (from punjab)
5)Mayawati Kumari – President of Bahujan Samaj Party and Chief Minister UP
6)Phool Chand Mullana – President, Haryana Pradesh Congress Committee. Former Education Minister Haryana, India
7)Sushil Kumar Shinde –  (1941- )Indian Minister of power , former Chief Minister of Maharashtra (congress)
8)Samsher Singh Dulon – Ex President of the Punjab Congress &Ex M.P
9)Chaudhary Jagjit Singh – A prominent Politician in the Doaba district of Punjab
10)Lahori Ram Bali – Republican Party Of India, Publisher of B. R. Ambedkar’s Books and Editor In Chief Bheem Patrika, Jalandhar
Lahori Ram – Economic Devolpment Commisioner, California
11)PChoudhari Prem Singh- President  Delhi  vidhan sabha
12)Laxman singh – Student leader  of  smazwadi   party
13)Harinder Singh Khalsa – Ex Ambessdor  Norway, Ex M.P Rajya Sabha, Ex Member of SC/ST commission
14)Surinder Mahey- Ex Mayor of Jallandhar
 15)  Chaudhary Santok Singh- Ex M.L.A Phillaur, Ex Minister
   S.Bikramjeet Singh Khalsa- M.L.A. Khanna
   S Isher Singh Meharban -M.L.A. Koom Kalan
  S.Darshan Singh Shivalik-M.L.A. Mullanpur Dakha
  S.Malkeet Singh Dakha-Ex        M.L.A.Mullanpur Dakha, Ex Minister

S.Sarwan Singh- M.L.A. Phillaur

Avinash Chander-M.L.A. Kartarpur

Late S. Basant Singh Khalsa-Ex M.P. Ex Minister

Satnam Singh Kainth-Ex M.P.

Mohinder Singh Kaypee.-Ex M.L.A.,Ex Minister

Ram Lakha- Ex Lord Mayor of Coventry UK

Late Ram Kishan Perdesi -Councillor southall

Tej Ram Bagha- Councillor Southall
Smt. Santosh Chaudhari- M.P in Rajya Sabha
  ये कुछ सख्शियत हैं जो दलितो के उत्थान के मुद्दे लेकर आगे बढ़े। लेकिन दलित आज भी वही खंबे ऊखाड़ रहा हैं।

Wednesday, April 18, 2018

असमाजिक तत्वों से परेशान महिला ने किया आत्महत्या।

चित्तरंजन। (नॉर्थ इलाके) जूली देवी(44) पति हरेराम सिंह ने मंगलवार की अहले सुबह लगभग छह बजे के करीब सरकारी आवास में गले मे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार चित्तरंजन के नॉर्थ इलाके के स्ट्रीट नंबर 70, क्वार्टर नंबर 74ए में  जूली देवी नामक विवाहिता ने क्वार्टर में फांसी लगा ली।  बाद मे पति हरेराम सिंह ने दरवाजा तोड़कर फांसी से झूल रही पत्नी को उतारकर चिरेका के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया, बाद मे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत से परिजनोंं का रो-रोकर बुरा हाल है। पति हरेराम सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मिहिजाम के मस्जिद रोड के कुछ अवारा लड़को ने उनके ईकलौते बेटे नीरज सिंह को पिटाई  किया था उसे जख्मी हालत में कस्तूरबा गांधी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। आरोपी युवकों द्वारा फोन पर नीरज सिंह को गाली गलौज एवं धमकी  रोजाना दिया जाने लगा।  वहीं मृतका के बेटे नीरज सिंह का  मर्चेंट नेवी में चयन हो गया था। ईस घटना के बाद पूरा परिवार भय मे था। सूत्रों ने बताया कि इसी बात से जूली देवी ने हताश होकर आत्महत्या किया। घटना कि खबर मिलने पर चित्तरंजन पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल भेज दिया। वहीं पति हरेराम सिंह ने बताया कि आरोपी युवकों के बारे में पुलिस के से शिकायत  कराई जाएगी। ईस घटना ने ईलाके मे बेरोजगार बैखौफ और अड्डे बाजो कि पोल खोल दि। बहरहाल ईलाके मे पुलिस पर से लोगों का भरोसा उठ रहा है।

Monday, April 9, 2018

 आसनसोल : आसनसोल मे स्थिति लगभग सामान्य हो गई है।  डॉ. बीसी राय रोड,
श्रीनगर, गोसाई डंगाल आमबगान, महुआ डंगाल, रामकिशुन डंगाल पश्चिम पाड़ा, चांदमारी में तबाही का मंजर दिखता है। हिंसा के दौरान इलाके में हुई बमबाजी, तोड़फोड़, लूट व आगजनी का नजारा देखते हि अब भी रूह कांपती है। कुछ लोगो ने मजबूरन आमबगान शिव मंदिर और तपसी बाबा मोड़ के पास निर्माणाधीन बीपीएल आवास मे डेरा डाल रखा है।  वही के प्रमोद पांडे ने कहा कि उपद्रवियों ने जमकर पत्थर व गोली चलाई और दर्जनों घरों को लूट लिया। आमबगान कि लक्ष्मी देवी (65)अपने घर से थोड़ी दूरी पर शिव-दुर्गा मंदिर में रह रही है। कहना हैं कि उपद्रवियों ने हमारी घरों को लूट लिया। घर जाने जाने पर डर हैं, आशारानी दास ने कहा घर अब बचा कहा उसे तो आग लगा दिया गया।
रिना और बबिता पूरे परिवार के साथ  शरण लिए हुए हैं। तपसी बाबा स्थित निर्माणाधीन मकान में रहने वाले दिलीप, सरवन पंडित, सुशिला देवी संगिता देवी कहतीं है कि यही  ठीक है, घर जाने से डर लगता है। हमारे घरों को उनलोगों ने लूट लिया, जला दिया।
               आमबगान मंदिर में शरण लिए हुए लोगों के लिये एनएस रोड काली मंदिर कमेटी की ओर से खाना भेजने वालो मे  सोनू चौहान, सोनू साव, मनीष शर्मा, पवन बरनवाल आदि मदद कर रहें है। ईन लोगो ने बताया कि लोगों मदद पहुंचाने में भी विपक्षी गुट के लोगों ने रोका तो दूसरे रास्ता से जाना पड़ा।

आमबगान जहां घरों को लूटा एवं आग लगा दिया गया। जो बच गए उनमें अब अराजक तत्व घरो कि लाईट काट कर लूट की घटना को अंजाम दे रहें है।

भाजपा जिलाध्यक्ष लखन घोरूई ने केंद्रीय कमेटी को आसनसोल व रानीगंज हिंसा पर रिपोर्ट सौंपी है।

धारा 144 और हिंसा भड़कने की संभावना जताकर हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन ने कांग्रेस व माकपा की टीम को नहीं घुसने दिया था। कोलकाता से आई भाजपा की केंद्रीय
 टीम के सदस्यों को बख्तारनगर व नींघा के पास प्रशासन ने धारा 144 का हवाला देते हुए रोकना चाहा तर्क वितर्क के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि आप काफिले के साथ न जाएं केवल चार सदस्य ही जाएं।

तो क्या भाजपा केंद्रीय टीम पर क्या धारा 144 तोड़ने की कार्रवाई होगी?
 यह सवाल आसनसोल में  खासतौर से चर्चा में रहा। आसनसोल के एसडीओ प्रलय रायचौधरी ने बताया कि उप दंडाधिकारी सायंतन बसु ने कालीपहाड़ी मे टीम के सदस्यों को धारा 144 लागू होने की जानकारी दी थी। उप दंडाधिकारी की रिपोर्ट का इंतजार के बाद अगली कार्रवाई होगी। पुलिस आयुक्त एलएन मीणा ने कहा कि पुलिस कानून के अपना काम करेगी।


               ज्ञात हो कि सामुदायिक हिंसा का दौरा करने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ओम माथुर, शहनवाज हुसैन, डीपी राम एवं रूपा गांगुली समेत चार लोग हिंसा प्रभावितों का दर्द सुनने पहुंचे।
आसनसोल रेलपार के रामकिशुन डंगाल में केंद्रीय टीम के तीन सदस्य चले गए। जबकि सांसद रूपा गांगुली रामकिशुन डंगाल के पश्चिम पाड़ा होते हुए सबसे अधिक प्रभावित आमबगान ओर बढ़ती गई, जहाँ लोगो ने आपबीती सूनाई।
आमबगान में घर जलने के बाद बेघर हुई संगीता कुमारी ने कहा बमबाजी के बाद बूढ़े माता-पिता के साथ घर छोड़कर चले जाने के बाद में उपद्रवीयो ने घर जला दिया। ईसके अलावा आम बगान की बबीता देवी, अनिल यादव ने भी घर जलाने की शिकायत की।
आसनसोल के रामकिशुन डंगाल, पश्चिम पाड़ा व आमबगान के लोगों से बातचीत कर उन्हें आश्वासन देने के बाद रूपा कोलकाता को निकल गई। रूपा ने कहा कि मैं यहां की पूरी स्थिति कि रिपोर्ट प्रधानमंत्री जी एवं अमित भाई (राष्ट्रीय अध्यक्ष) को दूंगी। ताकि लोगों की मदद की जा सकें। उन्होंने कहा कि उपद्रवी पिड़ितो की जमीन हड़पना चाहते है। यहां का हालात नियंत्रण करने एवं मदद करने में पुलिस असफल है कहा कि केंद्र सरकार, केंद्रीय बल भेजने को तैयार है लेकिन,बंगाल सरकार लेना नहीं चाहती। केंद्र सरकार से जो मदद भेजी जाएगी वह ममता बनर्जी के माध्यम से ही आएगी। ऐसे में लोगों को कितना लाभ मिलेगा आपको पता है?
                     ओम माथुर ने कहा कि यहां तो आपातकाल जैसे हालात हैं।ना तो उनको वापस घर भेजा जा सका और ना उनके रहने और खाने का इंतजाम नहीं किया गया साजिश के तहत हिंसा फैलाई गई। सबसे पहले यहां शांति बहाली करवाए फिर पूरे मामले की राज्य सरकार जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई करे। और राज्य सरकार ने पीडि़तों की कोई मदद नहीं की। वे केंद्रीय नेतृत्व को यहां की स्थिति की रिपोर्ट देंगे।

            शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हम लोग यहां माहौल खराब करने नही बल्कि लोगों का दर्द समझने और मरहम लगाने आए हैं। दुखी परिवारों का हौसला बढ़ाने आए हैं। उन्होंने कहा मामले कि निश्पक्ष जांच और दोषियों पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। प्रशासन के अपनी जिम्मेदारी पूरी नही करने कि वजह  से हिंसा प्रभावित इलाकों में पहुंची केंद्रीय टीम।

केंद्रीय टीम के सदस्यों ने बाईपास न्यू कॉलोनी में शरणार्थी शिविर का जायजा लिया।

प्रशासन ने मोर्चा संभाल सुरक्षा का भरोसा देकर लोगों को उनके घर रवाना कर रही है।नगरनिगम ने क्षतिपूर्ति का आश्वासन दिया है। ह शरणार्थी शिविर में रहनेवाली  पिंकीरानी देवी ने कहा हमारा घर तो तबाह हो गया। कहां रहेंगे। और रहने की व्यवस्था कि प्रशासन से मांग कि।

उर्मिला देवी ने कहा सारे लोग मदद के नाम पर
केवल राजनीति कर रहे हैं। गोसाई डंगाल निवासी सखि देवी और इंदू देवी आशा ने कहा कि हम कहां जाएं।


पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा ने कहा कि पुलिस मुसतैदी से अपनी सुरक्षा मे पलायन लोगों का घर वापसी एवं सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रही है। हालांकि कुछ प्रभावित परिवारों को गुमराह कर उनकी घर वापसी में बाधा दी जा रही है।

 भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष असंगठित सेल पवन कुमार सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया और कहा कि प्रभावित लोगों की दुकान और घरों की सूची बनाकर महामहिम राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी को सौंप कर और पुनर्वासन की व्यवस्था और मुआवजा कि मांग करेंगे।

सामाजिक संस्था ने रेलपार का दौरा और शांति एवं भाईचारा बनाए रखने का अपील की।
रानीगंज के पंजाबी मोड़ स्थित रामबागान के ज्योति सिंह की अगुवाई मे लोगों द्वारा सांप्रदायिक एकता की मिसाल दिखी । यहां के लोग मिलकर एक-दूसरे की दुकानों की हिफाजत करते दिखे । 26 मार्च2018 को रानीगंज सांप्रदायिक हिंसा फैला था। तब रामबागान में दो संप्रदाय के लोगों ने मिलकर निर्णय लिया कि वे एक-दूसरे की रक्षा करेंगे।
प्रतिदिन दुकानों की पहरेदारी की गई। यहाँ हिंदुओं कि 100 तथा मुस्लिमों की 40 दुकानें दोनों संप्रदाय के लोग मिलकर पहरेदारी कर रहे है।
पश्चिम बंगाल में रामनवमी के मुद्दे पर बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया था कि ममता बनर्जी सरकार हिंदू समाज के रिवाजों पर हमला कर रही है। लेकिन ममता बनर्जी ने जवाब मे कहा कि क्या राम ने कहा क्या हथियारों के साथ ही रैली निकालना है। कुछ गुंडे राम के नाम पर माहौल को खराब कर रहे हैं। ममता बनर्जी ने बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना सिधे तौर पर पुछा कि क्या आप ने राम को बंदूक के साथ देखा ? पहले पुरुलिया और बर्धमान में हिंसा के बाद उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं चलेगी। पश्चिम बंगाल मे रामनवमी के दिन नए संगठन द्वारा रैली निकालने पर रोक लगाई थी।  

Sunday, September 1, 2013

Thursday, January 17, 2013